बस्तर

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस असंवेदनशील- आप
26-Sep-2023 9:18 PM
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस असंवेदनशील- आप

महिला अपराध के खिलाफ मशाल लेकर प्रदर्शन

जगदलपुर, 26  सितंबर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के निर्देश पर तथा प्रदेश प्रवक्ता व बस्तर नेत्री तरुणा साबे के नेतृत्व में बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ 25 सितंबर को जगदलपुर के कोतवाली चौक में मशाल लेकर विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश दर्ज किया।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता तरुणा ने प्रदेश सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं की सुरक्षा के मोर्चे पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार बुरी तरह विफल रही है। अनुसूचित जाति-जनजाति महिलाओं की बदतर स्थिति तो है ही इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा के तमाम तंत्रों के बीच रहने वाली अन्य महिलाओं के साथ भी दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं कांग्रेस के शासनकाल में लगातार बढ़ी हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। चुनावी साल में महिलाओं के लिए केंद्र सरकार महिला आरक्षण बिल  लाकर अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार तमाम फौरी दावे कर साबित करने में जुटी हुई है कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ क्राइम रेट घट रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत जगजाहिर है। ‘आप’ ने प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर यदि जल्द ही कोई ठोस पहल नहीं की गई तो पार्टी प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

जिला युवा उपाध्यक्ष ईश्वर कश्यप ने कहा कि बस्तर में भी आये दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अभद्रता,मारपीट रेप जैसी घटनाएं हो रही है, यहां पर प्रशासनिक भवन के अंदर छात्रावास में रहने वाली लड़कियां जब सुरक्षित नहीं है तो दूसरे बच्चियों और महिलाओं की बात ही छोडि़ए, शराब पर रोक नहीं करने पर लगातार महिलाओं के साथ मारपीट जैसे कृत्य हो रहे हैं, बीजेपी की केंद्र की सरकार और राज्य की भूपेश सरकार महिला सुरक्षा देने में असफल साबित हुए हैं।

 प्रदर्शन के दौरान आप नेत्री तरुणा साबे बेदरकर के साथ युवा उपाध्यक्ष ईश्वर कश्यप, रमेश बघेल, फूलमति, सोनमती, समली, इच्छा निषाद समेत अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news