दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 सितंबर। शासकीय महेन्द्र कर्मा कन्या महाविद्यालय के पुस्तकालय में ग्रंथालय सहायक (तृतीय श्रेणी) रिक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु इच्छुक सभी आवेदकों से 3 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में आवेदन निश्चित प्रारूप में शासकीय महेन्द्र कर्मा कन्या महाविद्यालय में जमा कर सकते हैं।
उक्त पद हेतु निर्धारित योग्यता अनुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर, एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं से एक वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा चाहा गया है।
उक्त पद हेतु 4 अक्टूबर को समय दोपहर 12 बजे से लिखित परीक्षा, कौशल-दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित किये जायेगें। जिसमें पुस्तकालय, तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान से संबंधित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, हिन्दी/अंग्रेजी टायपिंग की दक्षता कौशल परीक्षा, कम्प्यूटर संबंधी कार्य का अनुभव, एवं साक्षात्कार शामिल रहेगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी शासकीय महेन्द्र कर्मा कन्या महाविद्यालय के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।