दुर्ग

राज्य के अन्य सामग्रियों को भी विदेशों में निर्यात करने बढ़ावा दिया जाए-डॉ.वी.श्रमन
27-Sep-2023 2:45 PM
राज्य के अन्य सामग्रियों को भी विदेशों में निर्यात करने बढ़ावा दिया जाए-डॉ.वी.श्रमन

जिला को निर्यात केन्द्र बनाने एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 सितम्बर।
छत्तीसगढ़ राज्य में जिला को निर्यात केन्द्र बनाने के लिए आज एक निजी होटल में भारत सरकार वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) एवं जिला प्रशासन दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विदेश व्यापार नागपुर के अपर महानिदेशक डॉ.वी.श्रमन की अध्यक्षता में किया गया। 

डीजीएफटी नागपुर के अंतर्गत 49 जिले शामिल है। इनमें महाराष्ट्र के 12 और मध्यप्रदेश के 04 और छत्तीसगढ़ के 33 जिलों को एक निर्यात केन्द्र में बदलने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था।डॉ. वी. श्रमन ने अपने सम्बोधन में कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नागपुर के अंतर्गत वर्तमान में 49 जिला को निर्यात केन्द्र बनाया गया है। 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी जानकारी आपको ऑनलाइन अपडेट घर बैठे पंजीयन करने के आसान तरीके है। इसके साथ ही पोर्ट इकोस्पोर्ट, कस्टम ड्यूटी, बैंकिंग कार्य, डाकघर निर्यात, कन्टेनर के माध्यम से निर्यात, ई-कॉमर्स कस्टम ड्यूटी, बिल एंट्री, सिपिंग बिल, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, आदि जानकारी दी गई है। जहां विशेषज्ञों के द्वारा ई-कॉमर्स निर्यात घर बैठे ऑनलाईन की जानकारी, बैकिंग सुविधा आदि डीजीएफटी के टीम के द्वारा बताया गया।

राज्य में चावल के साथ स्टील, एल्युमिनियम, लोहा के साथ वन संपदा भरपूर मात्रा में पाई जाती है अब विदेशों से भी इसकी मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य को औद्योगिक रूप से आगे बढ़ाने के साथ ही छोटे एंव मध्यम उद्योग को बढ़ावा दिया जाना है। ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर रोजगार मिल सके। 

कार्यशाला का उद्देश्य है कि राज्य के अन्य सामग्रियों को भी विदेशों में निर्यात करके बढ़ावा दिया जाए।
इस अवसर पर डीजीएफटी डॉ. वी. श्रमन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जोनल मैंनेजर अभिलांष दास, ब्रांच मैनेजर ईसीजीसी सौरभ वर्मा एवं संग्राम केसरी बिसोई, भारतीय डाक विभाग सीमा श्रीवास्तव, जिला उद्योग विभाग के अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, सोनाली मोरई और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news