गरियाबंद

फेविकोल चैंपियन क्लब का गठन, रामकुमार बने अध्यक्ष
27-Sep-2023 2:58 PM
फेविकोल चैंपियन क्लब का गठन, रामकुमार बने अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 सितम्बर।
नवापारा शहर में फेविकोल चैंपियन क्लब का गठन किया गया। फेविकोल कंपनी के पलाश चक्रवर्ती , चरणजीत बरार ब्रांच मैनेजर, लीलाधर सिन्हा एमडीआई, आशीष पाण्डेय सेल्स आफिसर की उपस्थिति में यह गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रामकुमार साहू को अध्यक्ष बनाया गया। वहीं वासुदेव साहू को उपाध्यक्ष, भानु राम साहू सचिव, बसंत साहू ऊर्फ दीनदयाल साहू को कोषाध्यक्ष, श्याम देव साहू को संयुक्त सचिव बनाया गया। 

फेविकोल चैंपियन क्लब का मुख्य उद्देश्य क्लब के माध्यम से समाजिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, विभिन्न स्थानों में श्रमदान करीगरों के द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में प्रोत्साहित करना, धार्मिक आयोजन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर फेविकोल चैंपियन क्लब का गठन हुआ। जिसमें नगर के सभी कारपेंटर ठेकेदार संरक्षक गोपाल साहू, गुलाब साहू, धनेश विश्वकर्मा, उमेश, कमलेश ध्रुव, कमलेश साहू, लालजी ध्रुव, गोविंद, रोशन, कृष्णा, मयुर पंजवानी आदि ने पदाधिकारियों को बधाई दी

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news