बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 सितम्बर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कौशलपुर मोहरेंगा में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक ने हाई स्कूल में प्रयोगशाला लोकार्पण 07 लाख रुपए सहित कबीर सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, सतनाम सामुदायिक भवन 6.50 लाख, सिन्हा समाज सामुदायिक भवन 03 लाख, कृष्ण मंदिर जीर्णोधार 02 लाख, शाला भवन जीर्णोधार 04 लाख, हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष 7.62 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों की विकास एवं उन्नति के कार्य कर रही है। राज्य सरकार हमारे पुरखों के बताएं आदर्शों पर चलकर कार्य कर रही है। गांव के बुजुर्गों ने एक बहुत महत्त्वपूर्ण मांग रखी है। हाई स्कूल तो है यहां के बच्चों को हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा ग्रहण करने गांव से दूर जाना पढ़ता है। सभी को आश्वस्त करता हूं कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने ही सबसे पहला काम मोहरेगा में हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलने की होगी।
इस अवसर पर सरस्वती रात्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, सूर्यप्रकाश शर्मा विधायक प्रतिनिधि,ओनि महिलांग अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति,धनराज बंजारे सभापति,जितेंद्र साहू सदस्य जनपद पंचायत,कमाता प्रसाद सिन्हा सरपंच, दुर्गा राम साहू, तुम्मन साहू विधायक प्रतिनिधि, भागवत साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी, ऋषि साहू, भुवनेश्वरी राय सरपंच, माधव साहू, दीनानाथ साहू आदि उपस्थित थे।