धमतरी

डांस स्पर्धा में रतनपुर, रायपुर ने जीता प्रथम पुरस्कार
27-Sep-2023 3:25 PM
डांस स्पर्धा में रतनपुर, रायपुर  ने जीता प्रथम पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 27 सितम्बर।
ग्रामवासियों के सहयोग से सेमरा बी में राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके ग्रुप डांस में रतनपुर एवं एकल में रायपुर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

बालक गणेशोत्सव समिति कबीर चौक में आयोजित डांस कम्पिटीशन के मुख्य अतिथि कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण कलाकारों को अपनी कला प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हैं। 

उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को अपने हाथों से पुरुस्कृत किया। सामूहिक नृत्य में स्वर रागिनी डांस ग्रुप रतनपुर विजेता, उप विजेता हंस रागनी डांस ग्रुप भानसोज, तीसरा पुरस्कर न्यू किरण डांस ग्रुप तर्रागोंदी और चौथा स्थान मां दंतेश्वरी डांस ग्रुप बस्तर ने हासिल किया। एकल  नृत्य में प्रथम स्थान गोपाल नंदिनी बालोद, दूसरा स्थान टीना सोनी रायपुर, तृतीय पुरस्कार चुरकी मुरकी महासमुंद और चौथा स्थान गणीका विश्वकर्मा ने हासिल किया। बेस्ट वेशभूषा दुर्ग के डांस ग्रुप को मिला, बेस्ट अनुशासन में गणिका विश्वकर्मा चारामा रही। 

इस अवसर पर मोतीलाल सिन्हा, हुमेंद्र रिंकू गजेंद्र, बिनेश्वरी सिन्हा, माधव साहू, योगेश सिन्हा, हुकुमलाल, गिरीश सिन्हा,अशोक साहू, गिरधारी देवांगन, सूरज साहू, पारस, प्रेमलाल, निर्मल, नरेंद्र साहू, हरिश्चंद्र देवांगन,अमरनाथ सिन्हा आदि ग्रामवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news