दुर्ग

अनियमितता के मामले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के खिलाफ कार्रवाई
27-Sep-2023 3:26 PM
अनियमितता के मामले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों  के खिलाफ कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 सितम्बर। खाद्य विभाग की टीम द्वारा समय समय पर शासकीय उचित मूल्य दुकानों में दबिश देकर जांच की जाती है। टीम की जांच में पिछले एक साल में भंडारण व वितरण में अनेक दुकानों में अनियमितताएं पाई गई मामले में जिले 85 दुकानों के खिलाफ विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज की गर्ई अनियमितता के इन मामलों में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपए की वसूली दुकानदारों से की गई है।

19 दुकानें निलंबित 2 निरस्त

जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 -23 छ ग सार्वजनिक प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कंडिका 5 , 12,13,14 एवं 15 के अंतर्गत कार्रवार्ई करते हुए जिले में कुल 61 दुकानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 1 लाख83 हजार286 रूपए वसूली की गई वहीं इनमें 6 दुकानों को निलंबित एवं को निरस्त भी किया गया इसी प्रकार वर्ष 2023 -24 में मामले में 24 प्रकरण दर्ज कर 61 हजार रूपए वसूल किए गए, 13 दुकानों को निलंबित इस प्रकार मामले में कुल 19 दुकानें निलंबित एवं 2 निरस्त किए जा चुके हैं।

खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक पेट्रोल पंप के खिलाफ भी भंडारण एवं वितरण में अनियमितता के मामले में कार्रवाई की गई है।  फ्यूल्स हथखोज भिलाई 3 चरोदा के खिलाफ हाई स्पीड डीजल आयल अनुलाभ तथा नियंत्रण आदेश 1980 का उलंघन का प्रकरण दर्ज कर मामला कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news