दुर्ग

बहुप्रतीक्षित ठगड़ा बांध 4 अक्टूबर से बनेगा जनाकर्षण का नया केंद्र-वोरा
27-Sep-2023 3:27 PM
बहुप्रतीक्षित ठगड़ा बांध 4 अक्टूबर से बनेगा जनाकर्षण का नया केंद्र-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 सितम्बर। मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग शहरी क्षेत्र में लगभग 40 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। कलेक्टोरेट सभागार में हुए वर्चुअल कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, सभापति राजेश यादव, सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू समेत एमआईसी सदस्यों व पार्षदों की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने शहर के बाह्य क्षेत्रों में 5.56 करोड़ से पाइप लाइन विस्तार, विभिन्न क्षेत्रों में 5.96 करोड़ से पानी निकासी हेतु नाला निर्माण, 3.26 करोड़ से शहर के 3 प्रमुख मार्गों के चौड़ी करण व उन्नयन कार्य, 80 लाख की लागत से पोटिया में मांगलिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

साथ ही 65 लाख की लागत से अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी रहे मोतीलाल वोरा के नाम से सभागार, 3.29 करोड़ की दो नग उच्चस्तरीय पानी टंकी, 3.22 करोड़ की 30 सडक़ों व नाली निर्माण के साथ 16 करोड़ की लागत से निर्मित बहुप्रतीक्षित ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों की बधाई देते हुए आने वाले चुनावों में पूरी निष्ठा एवं कर्मठता के साथ शासन की नीतियों व योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाने का संदेश दिया।

वरिष्ठ विधायक वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 15 वर्षों के कुशासन के बाद दुर्ग शहर में अब विकास के पहियों को गति मिली है। शहर व निकटतम क्षेत्रों में 600 करोड़ से अधिक के विकास कार्य पिछले पौने पांच वर्ष में कराए गए हैं। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि विनाश की मानसिकता वाले उल्टे चश्मे वालों को विकास और जनकल्याण के कार्य नजर नहीं आते। हमेशा साम्प्रदायिकता व उन्माद की राजनीति करते करते भाजपा अब एक औद्योगिक घराना बन चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने एक एक व्यक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम किया है। किसान न्याय, गोधन न्याय, महिला समूहों की कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तरीय सुविधाएं, अधोसंरचना विकास, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती हो या फिर अन्नदाताओं को उचित दाम भूपेश सरकार हर क्षेत्र में जनप्रिय एवं अव्वल है। वोरा ने कहा कि ट्विन सिटी के हृदय स्थल पर स्थित 16 करोड़ के ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं जहां विधिवत पूजा पाठ के बाद 4 अक्टूबर से जनता को परिवार के साथ गार्डन, चिल्ड्रन पार्क, फूड जोन, बोटिंग, झूले रंगीन फाउंटेन के बीच समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा व दुर्ग शहर को नया आकर्षण का केंद्र प्राप्त होगा। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया एवं शहर की जनता को विकास कार्य की सौगात के लिए बधाई दी। इस दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, आयुक्त लोकेश चंद्राकर, एमआईसी के सभी सदस्य पार्षद व एल्डरमैन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news