दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 सितम्बर। दुर्ग मोहन नगर नगर निवासी किरीट भाई न्याल चंद भाई शेठ (68) के निधन के पश्चात परिवार द्वारा नेत्रदान कर दो लोगों को नेत्रज्योति प्रदान की।
श्री किरीट भाई न्याल चंद भाई शेठ की पत्नी मीता शेठ,पुत्र दिव्येश एवं चंद्रेश भाई किशोर भाई ,विपिन,गजेंद्र, नितिन ने परिवार के मुखिया के नेत्रदान हेतु सहमति दी।
राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, यतीन्द्र चावड़ा, राजेश पारख, हरमन दुलाई, प्रभुदयाल उजाला, जितेंद्र कारिया प्रकाश आढ़तिया पूरे समय उपस्थित रहे व नेत्रदान प्रक्रिया सम्पन्न करने में सहयोग किया। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की डॉ पुष्पेंद्र लहरे नेत्र सहायक विवेक कसार ने कॉर्निया कलेक्ट किए, डॉ.पुष्पेंद्र लहरे ने कहा कलेक्ट किये गए कॉर्निया स्वस्थ हैं एवं जल्द ही कॉर्निया दो लोगों को ट्रांसप्लांट कर दिए जाएंगे।
श्री किरीटभाई शेठ के पुत्र दिव्येश ने कहा आज पिता की मृत्यु के बाद पूरे परिवार में शोक है। आज उनकी आँखों से दो लोगों को नेत्र ज्योति मिलेगी एवं उनके परिवार को पिता के नहीं रहने का दु:ख तो है, किन्तु उनके पिता हमेशा परिवार व समाज को प्रेरणा देते रहेंगे। राज आढ़तिया ने जानकारी दी किरीटभाई सेठ दुर्ग गुजराती समाज एवं रघुवंशी सेवा समिति के फाउंडर मेंबर थे उनके नेत्रदान से समाज के सभी वर्ग नेत्रदान हेतु जागरूक होंगे एवं नेत्रदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी।
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल, मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन ,यतीन्द्र चावड़ा , बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख,सूरज साहू ,मोहित अग्रवाल,चेतन जैन,दयाराम टांक ने किरीटभाई शेठ को श्रद्धांजलि दी व शेठ परिवार को साधुवाद दिया।