बलौदा बाजार

बाईपास चौराहे पर बेतरतीब खड़े हो रहे हैं भारी वाहन, हादसे की आशंका
27-Sep-2023 6:58 PM
बाईपास चौराहे पर बेतरतीब खड़े हो रहे हैं भारी वाहन, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 सितंबर। लवन रोड से भाटापारा मुख्य मार्ग को जोडऩे वाले बाईपास में कोकड़ी-रिसदा चौराहे पर भारी वाहन चालक अपनी वाहनों को बेतरतीब तरीके से सडक़ के किनारे खड़ा कर देते हैं। जिससे आवागमन करने वाले ग्रामीणों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उन्हें सडक़ के दोनों ओर लगी लम्बी कतारों के मध्य से गुजरना पड़ता है। जिसके चलते कभी भी हादसा घटित हो सकता है।

बेतरतीब तरीके से खड़े इन भारी वाहनों के कारण कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। सडक़ पर आवागवन करने वाले ग्रामीणों की माने तो बाईपास चौराहे पर सूचना बोर्ड भी लगाया गया है जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि इस चौराहे में भारी वाहन खड़ा नहीं करना है। किंतु सूचना पटल बोर्ड को नजर अंदाज कर वाहन चालक अपनी मनमानी कर चौराहे पर ही भारी वाहन खड़ा कर रहे हैं ।

यातायात एवं परिवहन विभाग का कई इस ओर ध्यान आकृष्ट कराने के बावाजूद किसी भी प्रकार की कडी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

रिसदा तथा कोकडीं ग्राम के ग्रामीणों ने मांग की है कि यहां पर स्थाई यातायात पुलिस चौकी तथा जवानों की तैनाती कि जाए तभी स्थिति सुधरेगी एवं किसी बड़े हादसे से लोगों का बचाव होगा।

 अमृत कुजूर, डीएसपी यातायात, बलौदा बाजार का कहना है कि वीआईपी ड्यूटी में होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है अभी मैं रायपुर से लौटा हूं। तुरंत पेट्रोलिंग गाड़ी भेज कर व्यवस्था सुधारी जाएगी साथ ही कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news