धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 सितम्बर। शासकीय श्रृंगी ऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी में दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल कार्यशाला बहुत ही सुंदर तरीके से संपन्न हुआ बी जी एस भारतीय जैन संघटना के द्वारा प्रदेश के राज्य के अलग-अलग शासकीय स्कूलों संस्थानों के प्रत्येक एक शिक्षक को रायपुर में होने वाले दो दिवसीय वर्कशॉप में अपनी उपस्थिति देकर और वहां से प्राप्त मास्टर ट्रेनर का प्रमाण पत्र के पश्चात अपने सेजेस स्कूल नगरी में वर्कशॉप विद्यालय के सभी शिक्षक साथियों के साथ सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जैन संघटना के प्रदेश अध्यक्ष सूर्या लुंकड नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी मोहन नाहटा एवं विशेष अतिथि अजय नाहटा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी कमल डागा एवं बोधनी यदू व विद्यालय के प्राचार्य डी एस खत्री एवं एस के प्रजापति,अमृत लाल साव एंव संयोजक दिव्या जैन के उपस्थिति में कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लुंकड ने स्मार्ट गर्ल कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दि बीजीएस भारतीय जैन संघटना का एक अनूठा प्रयास जो प्रभावी क्षमता निर्माण के माध्यम से लड़कियों के सतत सक्षमीकरण को उत्प्रेरित करना चाहता है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्व जागरूकता व आत्मसम्मान बढ़ाना एवं संबंधों को निभाने के लिए मानसिकता बनाना खतरनाक प्रलोभन के खिलाफ विकल्पों को संतुलित करने की क्षमता उत्पन्न करना जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में जागरूकता बढ़ाना लड़कियों में उनकी क्षमता और योग्यता के बारे में उन्हीं की समझ पर विश्वास पैदा करना मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना। ऐसी कई जानकारी अतिथि द्वारा दी गई तत्पश्चात कार्य क्रम की संयोजक दिव्या जैन व लक्ष्मण सिंह ने बालिकाओं को स्मार्ट बनने की कोशिश कर अलग-अलग विषय पर चर्चा कर समझाया कि किस तरह लड़कियों को आत्म सम्मान व आत्मरक्षा कर सकती है। कार्यक्रम के मंच के संचालक सुमन गुप्ता द्वारा किया गया एवं विद्यालय के शिक्षिका प्रीति बाला साहू प्रियंका वर्मा अंकित शरद भानुप्रिया साहू शिक्षक अमृत लाल साव अन्य विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित थे।