बस्तर

गणेश पूजा पंडालों में पहुंचे बाफना, मत्था टेक लिया आशीर्वाद
27-Sep-2023 8:59 PM
गणेश पूजा पंडालों में पहुंचे बाफना, मत्था टेक लिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 सितम्बर।
  श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के अवसर पर ग्रामीण व शहरी इलाकों में स्थापित किये गए गणेश पूजा पंडालों में बारी-बारी से पहुंचकर क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेशजी की पूजा-अर्चना की। गणेश की चरणों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए और हाथ जोडक़र बस्तरवासियों की भलाई, सुखशांति एवं समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान बाफना ने गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों को प्रतिवर्ष की भांति यथासम्भव सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई और आगे भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। 

मौके पर उपस्थित समिति के सदस्यों को पूर्व विधायक बाफना ने वर्षों से जारी गणेश उत्सव की परम्परा की निरंतरता बनाए रखने के लिए उनको साधूवाद दिया और कहा कि धार्मिक कार्य में जुटे गणेश समितियों के सदस्यों की वजह से जगदलपुर शहर में गणेशोत्सव की भव्यता से समूचा बस्तर जिला गौरवान्वित है। एवं इस तरह से धार्मिक आयोजन से सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलता है।

इस दौरान बाफना ने पंचपथ चौक, प्रतापदेव वार्ड, शांतिनगर वार्ड, बलिराम कश्यप वार्ड, बालाजी वार्ड, झंकार चौक, नयापारा, मैत्री संघ गली कुम्हारपारा, पथरगुड़ा, चांदनी चौक, रेलवे कॉलोनी, इंदिरा वार्ड, सिविल लाइन वार्ड, माता संतोषी वार्ड, दुर्गा चौक, गायत्री नगर, धरमपूरा। ग्राम पंचायत चोकावाड़ा, कस्तूरी, नगरनार, करनपुर, माड़पाल, मारकेल में दर्शन किया। 

भाजपा नगरनार मडंल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, खगेश्वर पुजारी, अर्जुन सेठिया, रैनु बघेल, राधेश्याम पन्द्रे, रमेश मिश्रा, सोनधर बघेल, भगत सेठिया, संतोष त्रिपाठी, रोहित खत्री।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news