दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितम्बर। वाराणसी से 22 तारीख को ट्रेन से दुर्ग के लिए निकले युवक की शिवनाथ नदी में डूब जाने मौत हो गई। पुलिस आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक के वाराणसी से आए परिजनों को सौंप दिया गया और वे शव लेकर वाराणसी रवाना हो गए हैं।
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत होना एवं शरीर पर किसी तरह के चोट या खरोच नहीं होना बताया गया है। शिवनाथ नदी के तट पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस को एक युवक का शव मिला था। उस अज्ञात युवक के परिजनों की पतासाजी में पुलिस लगी हुई थी। पुलिस को मृतक के जेब से एक एटीएम कार्ड एवं वाराणसी से दुर्ग तक की रेलवे टिकट मिली थी। पुलिस ने एटीएम कार्ड के आधार पर अज्ञात मृतक की पतासाजी प्रारंभ कर दी थी। भिलाई पावर हाउस में रहने वाले मृतक के एक रिश्तेदार ने पहुंचकर मृतक की पहचान वाराणसी निवासी रवि कुमार सिंह के रूप में की थी। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई थी।
मामले की जांच कर रहे जेवरा सिरसा चौकी के एएसआई रोशन सिंह ने बताया कि मृतक रवि कुमार सिंह 40 वर्ष वाराणसी निवासी था और वह रद्दी पेपर के लिफाफे बनाकर बेचने एवं कबाड़ी का काम करता था। वाराणसी से पहुंचे परिजनों ने बताया कि व्यापार में नुकसान होने के कारण वह कुछ दिनों से आर्थिक रूप से परेशान था। उसके दो बच्चे हैं। रवि कुमार 22 सितंबर को सुबह 11 बजे घर से दुकान जाने के लिए निकला था। जब दोपहर को वह खाना खाने नहीं पहुंचा तब उसकी पत्नी ने उसे फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया था।
22 तारीख की शाम से उसका फोन बंद बता रहा था। इसके बाद परिजनों ने वाराणसी के थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। घर वालों ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता था।