दुर्ग

हेमचंद विवि पूरक परीक्षा 10 अक्टूबर से संभावित
28-Sep-2023 3:08 PM
हेमचंद विवि पूरक परीक्षा 10 अक्टूबर से संभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितम्बर।
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग द्वारा पूरक परीक्षा 2023 का आयोजन 10 अक्टूबर 2023 से संभावित है। यह जानकारी देते हुए विवि के उपकुलसचिव, परीक्षा, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि इस संबंध में आज विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने परीक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर पूरक परीक्षा के आयोजन संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां करने हेतु निर्देशित किया। 

बैठक में डॉ. पल्टा ने जानकारी दी कि उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शीघ्र पूरक परीक्षा के आयोजन संबंधी आदेश जारी होने की आशा है। आदेश प्राप्त होते ही विवि सर्वप्रथम पूरक परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए पोर्टल ओपन करेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को निरंतर विवि की अधिकृत वेबसाइट का अवलोकन करना अनिवार्य है। डॉ. पटेल के अनुसार क्योंकि पूरक परीक्षा के आयोजन में काफी विलंब हो चुका है तथा पूरक परीक्षा में लगभग 42 हजार विद्यार्थियों के शामिल होने की आषा है तथा अगामी अक्टूबर-नवंबर माह में विभिन्न पर्वों के कारण अवकाष भी रहेंगे इसलिए विवि द्वारा प्रस्तावित 10 अक्टूबर से पूरक परीक्षा का टाइम टेबल कॉम्पेक्ट रूप से बनाया जाना प्रस्तावित है। अत: पूरक प्राप्त विद्यार्थियों को प्रतिदिन भी परीक्षा देनी हो सकती है। कुलपति, डॉ. पल्टा ने सभी पूरक प्राप्त विद्यार्थियों से यह आग्रह किया है कि परीक्षा के आयोजन में अभी भी 15 दिन का समय शेष है अत: विद्यार्थी अपना अध्ययन जारी रखे। विवि प्रशासन केन्द्रीय मूल्यांकन के जरिये पूरक परीक्षा के परिणाम शीघ्र घोषित करने का प्रयास करेगा।

बैठक में अधिकारियों ने कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा को जानकारी दी कि लगभग सभी विषयों में पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाना हैं अत: प्रतिदिन परीक्षा आयोजन के बावजूद यह पूरक परीक्षा लम्बे समय तक आयोजित होगी। अधिकारियों के अनुसार विद्यार्थियों की संख्या देखते हुए वर्तमान में कुल 23 परीक्षा केन्द्र स्थापित करने के प्रयास जारी है।

नियमित विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान न हो इसलिए पूरक परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में किया जाना भी प्रस्तावित है। शासन का आदेष प्राप्त होते ही पूरक परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी विभिन्न समाचार माध्यमों से विद्यार्थियों को दी जाएगी।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news