दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को हमर दुर्ग लोककला संस्था द्वारा हिन्दी भवन के सामने मैं गांधी बन जाऊं फैंसी ड्रेस
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर गांधी जी के वेशभूषा धरे विद्यार्थी और गीत व भजनों की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र होंगी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चेे गांधी जी के वेशभूषा धारण कर शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता ए एवं बी ग्रुप में आयोजित किए गए है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के अलावा दोनों गु्रप से दो-दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में शामिल होने नर्सरी, प्राथमिक, माध्यमिक व हाई स्कूल के विद्यार्थियों से नाम आमंत्रित किए गए है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा होंगे। अध्यक्षता महापौर धीरज बाकलीवाल करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, राज्य मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ अहमद, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस छग प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धरमचंद लुनिया मौजूद रहेंगे। मैं गांधी बन जाऊं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के आयोजक हमर दुर्ग लोककला संस्था के अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8.30 बजे गांधीजी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया जाएगा।
इस अवसर पर बांसुरी वादक संजय कुमार व उनके शिष्यों द्वारा बांसुरी धुन और गायक धनंजय तिवारी द्वारा गीतों व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा चित्रकार विनय ताम्रकार द्वारा गांधी जी के जीवन पर कलाकृति उकेरी जाएगी। दुर्ग नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही व शिवाकांत तिवारी द्वारा विद्यार्थियों व लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में बेटी बचाओ मंच की अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल व समाजसेवी अविनाश असरानी सहयोगी है।
कार्यक्रम की तैयारी में हमर दुर्ग लोककला संस्था के सदस्य डॉ. भूपेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र तिवारी, मुकेश तिवारी,ललित ढीमर, दीपक साहू,मनहरण साहू, अमृत गायकवाड़, बृजमोहन तिवारी,टीकम साहू,खिलेश साहू एवं अन्य सदस्य जुटे हुए है।