दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 सितंबर। सुपेला थाना अंतर्गत मैत्री कुंज राधिका नगर में सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने जेवर व कीमती सामान की चोरी कर ली है। सुपेला पुलिस ने सुबह सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
एएसआई नीलकुसुम भदौरिया ने बताया कि 58/ए मैत्री कुंज राधिका नगर सुपेला निवासी बृजकिशोर सिंह की तबीयत खराब होने से वो बीएम शाह अस्पताल सुपेला में भर्ती हैं। जिनकी देखभाल करने उनकी पत्नी कुंती देवी अपने घर मे ताला बंद कर कल रात्रि करीब 10 बजे अस्पताल गयी थीं। आज सुबह 9 बजे लौटने पर देखा कि मेन गेट के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर के भीतर से अज्ञात चोर अंदर घुसकर अंदर रखी चाभी से लकड़ी की आलमारी को खोलकर उसमें रखी सोने की एक चैन 10 ग्राम, एक सोने का बेसलेट एवं चांदी का सिक्का, चांदी की एक राधाकृष्ण की मूर्ति, 2 जेंट्स घड़ी , एक मोबाइल एवं हार्डवेयर दुकान का रखा नगदी चोरी कर ले गया है।