गरियाबंद

रोजगार में मददगार कौशल और सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग
28-Sep-2023 6:45 PM
रोजगार में मददगार कौशल और सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 28 सितम्बर। जिले के युवाओं को रोजगार पाने में मददगार कम्युनिकेशन और सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग देने के लिए 4 सेशन में रोजगार कौशल और सॉफ्ट स्किल वर्कशॉप का आयोजन शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में किया गया।

वर्कशॉप के 4 सेशन 5, 12, 15 और 27 सितंबर को आयोजित किया गया। वर्कशॉप में विद्यार्थियों को रोजगार की बेहतर तैयारी के लिए रिज्यूम बनाने के तरीके, लेखन शैली बेहतर करने एवं इंटरव्यू में बेहतर प्रस्तुतीकरण के विभिन्न तरीके बताए गए। विद्यार्थियों ने चारों सेशन में मौजूद होकर बड़ी तन्मयता और उत्सुकता के साथ वर्कशॉप में बताए गए बातों को सिखा।

वर्कशॉप के आखिरी सेशन में कलेक्टर आकाश छिकारा ने शामिल होकर विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल्स बेहतर करने के टिप्स दिए। साथ ही वर्कशॉप पूर्ण करने पर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से 4 सेशन में आयोजित वर्कशॉप में सीखें बातों का फीडबैक लिया। छात्र-छात्राओं ने उत्सुकता के साथ कलेक्टर के साथ वार्तालाप किया।

विद्यार्थियों ने वर्कशॉप में सिखाए गए स्किल को बेहतर रोजगार प्राप्त करने में उपयोगी बताया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन और सॉफ्ट स्किल्स बेहतर करके अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त करने के गुण बता कर प्रोत्साहित किया।

इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके तलवारे, एपीओ लाईवलीहुड कॉलेज सृष्टि शर्मा मौजूद रहे। चार सेशन में आयोजित वर्कशॉप में पीएचई के कार्यपालन अभियंता पंकज जैन और ट्रेनर मोनिका ने क्लास लेकर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के सॉफ्ट स्किल के गुर सिखाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news