बलौदा बाजार

खो-खो प्रतियोगिता में दीप क्लब कोदवा ने मारी बाजी
28-Sep-2023 6:47 PM
खो-खो प्रतियोगिता में दीप क्लब कोदवा ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 28 सितम्बर। 25 से 27 सितंबर तक आयोजित खो खो प्रतियोगिता में दीप क्लब कोदवा ने मारी बाजी राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का आयोजन रायपुर में हुआ।

इसमें सभी संभाग के विजेता खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें दीप क्लब कोदवा रायपुर संभाग का प्रतिनिधि किया यह मैच दीप क्लब कोदवा एवं दुर्ग के मध्य फाइनल मैच हुआ जो बहुत ही रोमांस मुकाबला था, जिसमें दीप क्लब कोदवा का टीम करीबी मुकाबला में मैच रनफ रहा और उपविजेता घोषित किया गया। दीप क्लब के खिलाड़ी थे टाकेश्वर(राज) वर्मा, झर्मेंद्र जायसवाल, नोमेश निषाद, राजू निषाद,धनेश्वर निषाद राजा निषाद,पुष्कर जायसवाल,दुर्गेश निषाद, केशव यादव, कुशल वर्मा, राजशेखर कश्यप, भागवत निषाद, शत्रुघ्न निषाद, सत्यम वर्मा, अजय वर्मा, यह सभी खिलाड़ी ने इस खेल के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं खेल मंत्री उमेश पटेल को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। सभी खिलाडिय़ों का गांव पहुंचने पर दीप क्लब कोदवा के सदस्यों ने गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया जिसमें सागर वर्मा, सुनील वर्मा, पुरुषोत्तम यदु, रामसत्ता वर्मा, मोरध्वज वर्मा, तोसन लाल निषाद, वासुदेव वर्मा, हरिश, चदन, राजकुमार वर्मा, रेशम वर्मा, समय लाल वर्मा, रामेश्वर वर्मा, दौलत वर्मा, उमेश्वरी निषाद, जानकी वर्मा, अंजली वर्मा, खिलेश्वरी वर्मा आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news