राजनांदगांव

55 फीसदी छूट में मिलेगी मरीजों को दवा
29-Sep-2023 4:01 PM
55 फीसदी छूट में मिलेगी मरीजों को दवा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में धनवंतरी मेडिकल स्टोर का श्रीगणेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर।
पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में नगर निगम  द्वारा धनवंतरी मेडिकल स्टोर की शुरूआत  कर ली गई है। जिसका गुरुवार को महापौर हेमा देशमुख ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शुभारंभ करते कहा कि धनवंतरी मेडिकल स्टोर से मरीजों को अब 55 फीसदी की छूट में दवा मिलेगी। जिसका सीधा फायदा रोजाना अस्पताल आने वाले पांच सौ लोगों को मिलने वाला है। इस स्टोर में ढाई सौ से अधिक प्रकार की जेनेरिक दवाएं एवं दो दर्जन से अधिक प्रकार के सर्जिकल उपकरण उपलब्ध रहेंगे।

अधिकतम 71 फीसदी तक छूट
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच कि प्रदेश के हर व्यक्ति को कम दाम पर दवा मिले, जिसे मूर्त रूप देने धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स प्रदेश भर में खोला गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो साल पहले शुरू की गई श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का लगातार विस्तार किया जा रहा है। योजना के तहत इन दवा दुकानों पर उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 फीसदी और अधिकतम 71 फीसदी छूट का लाभ प्रदेशभर में दिया जा रहा है। मेडिकल अस्पताल परिसर में भी इस मेडिकल स्टोर से लोगों को सस्ते दामों में दवा उपलब्ध हो सकेगी। दवाइयों के होम किट, ट्रैवल किट भी यहां उपलब्ध होगी।

हर प्रकार की मिलेगी दवा
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि अस्पताल मे ओपीडी में ही रोजाना ढाई से तीन सौ लोग आते हैं। इसके अलावा दो सौ से अधिक लोग अलग-अलग इलाज के लिए भर्ती रहते हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेज में संचालित होने वाले इस मेडिकल स्टोर से रोजाना करीबन पांच सौ मरीजों को सीधा फायदा होगा। उन्होंने बताया कि इन दवा दुकानों में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य रूप से होगी। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। उन्होंने आज के इस महंगाई के युग में जहॉ ईलाज कराना मुश्किल कार्य है, ऐसी परिस्थिति में सरकार ने धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स खोल कर लोगों को राहत पहुंचाया है।

धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स के संबंध में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले मरीजों को सस्ते दर पर दवा उपलब्ध कराने की मंशा के साथ ही इसकी शुरूआत की गई है।  मरीजों को सभी प्रकार की दवा कम दाम में मिले, इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी शहर में श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत मेडिकल दुकानें शुरू की गई है। जिसमें रोजाना बड़ी संख्या में लोग सस्ते दामों में दवा लेने पहुंच रहे हैं। शुभारंभ अवसर पर राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य विनय झा, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम सहित मेडिकल स्टोर्स के संचालकगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news