बलौदा बाजार

रीपा आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन
29-Sep-2023 9:41 PM
रीपा आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन

बलौदाबाजार, 29  सितंबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा भटापारा तहसील के सुमाभाठा में गुरुवार को आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तैयार रीपा आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया। इस कॉफी टेबल बुक में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क( रीपा) के तहत स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाइयां, विभिन्न उत्पाद तथा रीपा में नियोजित महिला समूह के कार्यों को आकर्षक ढंग से समावेशित किया गया है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, बस्तर सांसद दीपक बैज, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, मंत्री अनिला भेडिय़ा, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री मोहन मरकाम, संसदीय सचिव द्वय चंद्रदेव राय एवं शकुंतला साहू,छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी,छत्तीसगढ़ राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला,राज्य रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गणेश सिंह ध्रुव, श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य सतीश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, कलेक्टर चंदन कुमार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news