बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 सितम्बर। शनिवार 30 सितंबर को बिलासपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा बिहार दरभंगा के विधायक संजय सरावगी एवं भाटापारा के विधायक विधानसभा शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में भाटापारा विधानसभा के चारों मंडलों की प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि हम सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि नरेंद्र मोदी जैसा नेता हम सबको देश में वर्षों बाद मिला है, जिनके नेतृत्व का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। जिस छत्तीसगढ़ राज्य को अटल बिहारी वाजपेई ने बनाकर आप लोगों को दिया है वह छत्तीसगढ़ राज्य पिछले 4.30 वर्षों से गलत हाथों में चला गया है। 36 गढ़ राज्य एक समृद्धिशाली राज्य है लेकिन इस सरकार ने इसे कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना दिया है।
यहां तक कि यहां की युवा पीढ़ी भी इसके भ्रष्टाचार का शिकार बन चुकी है।
प्रशासनिक सेवा की परिक्षा में इन्हें के परिवार के सदस्य ही चयनित हो रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं। हम सब कार्यकर्ताओं की महती जवाबदारी है कि उनकी सभा को सफल बनाए, इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को जवाब दारी बाटी। इस दौरान चारों मंडलों के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।