बलौदा बाजार

सूने घर से जेवर-नगदी पार
29-Sep-2023 9:50 PM
सूने घर से जेवर-नगदी पार

बलौदाबाजार, 29 सितंबर। थाना कसडोल अंतर्गत ग्राम सेल में सूने घर से चोरों ने जेवर-नगदी पार कर दिए। परिवार दशगात्र में शामिल होने गया था। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

इस संबंध में प्रार्थी वीरेन कुमार जायसवाल ग्राम सेल थाना कसडोल ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह 25 सितंबर को शाम 6 बजे परिवार सहित अपने ससुराल सारंगढ़ में दशगात्र कार्यक्रम में गया हुआ था। 27 सितंबर सुबह करीब 6 बजे पड़ोसी ने फोन पर घर के मुख्य दरवाजे के अलावा बेडरूम का ताला टूटा हुआ, अलमारी खुला होने की जानकारी दी।

रात्रि लगभग 11 बजे प्रार्थी ने वापस आने पर देखा कि चोरों द्वारा मेन गेट की लाइट निकाल लिया गया है एवं अलमारी की लाकर को डुप्लीकेट चाबी से खोलकर उसमें रखे 40000 रुपए नगद 2 तोला चांदी का छल्ला 5 तोला चांदी का हाफ करधन 07 चांदी का पायल दो नाग आधा तोला सोने का लॉकेट करीब 15000 रुपए समेत 55 हजार रुपए चोरी कर लिया गया है। शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

घर की बाहर खड़ी बोलेरो  से स्टेपनी व अन्य सामानों की चोरी

रवान निवासी गितेश्वर मात्रे ने थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में शिकायत दर्ज कराईकि उसने अपनी बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 25 एम 9831 को 26 सितंबर की रात्रि 10 बजे घर के बाहर खड़ी कर खाना खाकर सो गया था। 27 सितंबर सुबह 7 बजे उठा तो देखा कि घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन का स्टेपनी, पीछे की दो ब्रेक लाइट , पीछे का टायर कवर चारों टायर का व्हील कैप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। चोरी गये सामानों की कीमत करीब 10000 है। पुलिस द्वारा मामले में भादवि की धारा 379 पंजीवाद कर विवेचना की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news