राजनांदगांव

पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनी का आमद आज-कल में
30-Sep-2023 1:22 PM
पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनी का आमद आज-कल में

file photo

   नांदगांव, एमएमसी और केसीजी जिले में सम्हालेंगी चुनावी मोर्चा  

 'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव,  30 सितंबर। विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए पहले चरण में 50 से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात करने की मंजूरी दी है। इसी कड़ी में अविभाजित राजनांदगांव जिले के 10 कंपनी की आमद  आज-कल में होगी। बताया जा रहा है कि फोर्स के जवान राजधानी रायपुर में रिपोर्ट करेंगे, उसके बाद बस्तर समेत अन्य नक्सलग्रस्त जिलों में सुरक्षा कर्मियों को भेजा जाएगा।

राजनांदगांव जिले के अलावा मोहला-मानपुर और खैरागढ़ में सुरक्षा बल तैनात होंगे। पैरामिलिट्री फोर्स में आईटीबीपी, सीआरपीएफ के अलावा एसएसबी और सीआईएसएफ के जवान भी  चुनावी मोर्चे में तैनात होंगे। सूत्रों का कहना है कि रायपुर में आज देर रात तक सुरक्षा बलों की पहली टुकड़ी पहुंच जाएगी। इसके बाद अलग-अलग जिलों में कंपनी को भेजा जाएगा।  बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के मद्देनजर 500 से ज्यादा कंपनियों की मांग की है।  आचार संहिता लागू होने की सुगबुगाहट के बीच 50 कंपनियों का पहला दस्ता छत्तीसगढ़ के लिए भेजा गया है।

राजनंादगांव जिले में पहुंचने के बाद 10 कंपनियों को मोहला-मानपुर और खैरागढ़ के लिए रवाना किया जाएगा। इससे पहले पैरामिलिट्री के जवानों को स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर प्रशिक्षित किया जाएगा। भौगोलिक और सामाजिक नजरिये से जवानों को पुलिस महकमे के आला अफसर प्रशिक्षित करेंगे।  पैरामिलिट्री फोर्स के आवास और बुनियादी सुविधाओं  को लेकर तैयारी की जा रही है। चुनावी साल में नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षा का भार पैरामिलिट्री फोर्स के कंधों पर रहेगा।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news