बलौदा बाजार
.jpeg)
पीएम के लिए पहुंचे परिजनों को झेलनी पड़ती है तकलीफें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 सितंबर। जिला मुख्यालय स्थित शव विच्छेदन गृह परिसर में सर्वत्र गंदगी और दुर्गंध व्याप्त है। इसकी वजह से पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे मृतक के परिजनों को अत्यधिक और सुविधाओं का सामना करना पड़ता है। विच्छेदन गृह के चारों ओर घनी झाडिय़ां एवं खरपतवार होने के कारण यह मृतक के परिजनों के बैठने के लिए शेड तक की व्यवस्था नहीं है। इसके चलते बारिश के दौरान अथवा देर शाम पहुंचे शव के दूसरे दिन सुबह विच्छेदन होने तक परिजनों को त्रासदी दायक पीड़ा झेलने विवश होना पड़ता है। स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे करने वाले स्वास्थ्य अमले के अलावा नगर पालिका द्वारा भी इस विच्छेदन गृह के आसपास सफाई के लिए कोई भी पहल नहीं किया जा रहा है।
विदित हो कि जिला चिकित्सालय के समीप ही नए शव विच्छेदन गृह का निर्माण किया गया है। विच्छेदन गृह तक पहुंच मार्ग अत्यधिक सकरा होने के चलते ट्रैक्टर आदि बड़े वाहनों से शव विच्छेदन गृह तक पहुंचना संभव नहीं होने के चलते इसे जिला चिकित्सालय के समक्ष मुख्य मार्ग पर ही उतरना पड़ता है। वहीं विच्छेदन कक्षा के अलावा मृतक के परिजनों के वहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है।
बारिश के दिनों में परिजनों को और अधिक असुविधा झेलना पड़ता है। विच्छेदन गृह तक पूरा मार्ग कीचड़ से सराबोर रहता है। इसके अलावा यहां समीप निर्मित हो रहे भवन की निर्माण सामग्री रेट गिट्टी आदि पड़ी हुई है। जिससे शव को लेकर पैदल विच्छेदन गृह तक पहुंचने वाले को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूरे परिसर में केवल खरपतवार व गंदगी पसरी हुई है।
विच्छेदन गृह के मुख्य द्वार के समक्ष ही शव के विच्छेदन में प्रयुक्त व्यर्थ सामग्री के अलावा विच्छेदन के दौरान उपयोग में ले गए मास्क, दस्ताने समेत अन्य गंदगी बिखरी हुई है, जिससे तीव्र दुर्गंध उत्पन्न हो रही है। इन परिस्थितियों में वहां सब के साथ पहुंचे लोगों को नारकीय परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।
इस गंदगी भरे माहौल में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक आकर शव का विच्छेदन भी करते हैं, परंतु किसी के दौरान उच्च अधिकारियों को सूचित कर परिसर की सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं नगर पालिका का हमला भी यहां व्याप्त व्यवस्थाओं से वाकीप्त होने के बावजूद सफाई के प्रति गंभीर नहीं है।
लोगों का कहना है कि जनहित में शव विच्छेदन गृह तक पहुंच मार्ग का क्रांतिकारण कराया जाने परिसर की साफ-सफाई के अलावा वहां पहुंचे परिजनों के बैठने हेतु शेड निर्माण कार्य आवश्यक है।