बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 सितम्बर। भाटापारा में आई परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा मंडल की मंत्री तनुजा धृतलहरे के विशेष प्रयास से भगत वार्ड की 25 कांग्रेस की महिलाओं ने भाजपा में प्रवेश किया।
भाजपा में प्रवेश करने वालों में प्रमुख रूप से उर्मिला बांधे,केसर सोनवानी, सुख बाई डहरिया, मीना चतुर्वेदी, गीता चतुर्वेदी, लखनी चतुर्वेदी, सुधा सोनवानी, लक्ष्मी चतुर्वेदी, हीरा कोशले, लक्ष्मी पात्रे, फूलमती कोसले, सुकलहीन जोगी, बैसाखीन कोशले, काजल टंडन, रेवती दक्षिने आदि थी।
महिलाओं ने बताया कि वे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकसभा विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने से काफी प्रभावित हुई हैं तथा प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से महिलाओं के लिए आवास, शौचालय, उज्जवला योजना रसोई गैस मुफ्त में देना तथा घर-घर शौचालय का निर्माण, 35 किलो चावल एवं नल कनेक्शन मुफ्त में लगाए जा रहे हैं।
अब सो भूपेश बघेल तो प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा प्रति व्यक्ति 5 किलो दिए जाने वाले चावल भी नहीं दिया वह प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यों से प्रभावित हुई इसलिए सभी ने भाजपा में प्रवेश किया।
आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी को जिताने में हम अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इन महिलाओं को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृज मोहन अग्रवाल भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।