राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को जिला किसान कांग्रेस की बैठक जिलाध्यक्ष मदन साहू के नेतृत्व में आहूत की गई।
किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मदन साहू ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव किया गया कि पिछले तीन माह से संचालित किसान रथ की यात्रा अनवरत जारी रखी जाएगी एवं 2 से 7 अक्टूबर तक चलने वाली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित भरोसे की यात्रा में किसान कांग्रेस बढ़-चढक़र हिस्सा लेगी।
जिला किसान कांग्रेस की बैठक में हरित क्रांति के जनक स्व. एसके स्वामी नाथन देवलोकगमन हो जाने के पश्चात श्रद्धांजलि दी गई व उनके किसान हितैषी कार्यों का पुण्य स्मरण किया गया। इसके अलावा आगामी चुनावों को लेकर संगठन को सुझाव देने का प्रस्ताव भी बैठक में पारित किया गया ।
बैठक में क्रांति बंजारे, माधवलाल देवदास, मदन मोहन साहू, योगेंद्र दास वैष्णव, महेंद्र साहू, ओमदत्त वर्मा, राजेंद्र साहू, पुरषोत्तम साहू, गौतम वर्मा, चुम्मन साहू, जयचंद ठाकुर, देवलाल वर्मा, ललिता टारजन साहू, हेमंत साहू, नरेंद्र देवांगन, नरेंद्र वर्मा, ईश्वर राम, दुर्गेश देवांगन, नरेश साहू, डोमार साहू, राजेंद्र पटेल, भारत बघेल, मोहन टंडन, देबू यादव सहित किसान कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।