बस्तर

जगदलपुर, 30 सितम्बर। जिले के लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मिचनार-2 के समुदाय को दो सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान करने की स्वीकृति जिला स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा दी गई है।
जिसके तहत ग्राम पंचायत मिचनार-2 के ग्रामसभा द्वारा पारित प्रस्ताव पर ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति तथा अनुविभाग स्तरीय वनाधिकार समिति की अनुशंसा के आधार पर आदिवासी समाज कब्रिस्तान एवं मसीह समाज कब्रिस्तान के लिए सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। ज्ञातव्य है कि राज्य शासन द्वारा आदिम जाति एवं गैर परम्परागत वन निवासी अधिनियम का कारगर क्रियान्वयन कर सामुदायिक प्रयोजन के लिए सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र सहित वन संसाधनों के सामुदायिक उपयोग एवं देखभाल के लिए सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र समुदाय को प्रदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बस्तर अंचल में वृहद स्तर पर सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र और सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र स्थानीय समुदाय को प्रदान किया गया है।