गरियाबंद
.jpg)
झारखंड में नक्सल विस्फोट में हुए थे शहीद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 सितम्बर। आज शहीद जवान राजेश कुमार ध्रुव का पार्थिव शरीर नगर तिरँगा चौक पहुँचते ही अमर रहे के नारों से गूंज उठा। शहीद को श्रद्धांजलि देने जन सैलाब उमड़ा।
सभी वर्ग, समुदाय, व्यापारी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन, आम नागरिकों ने वीर शहीद जवान राजेश ध्रुव को फूल मालाओं से श्रद्धांजलि दी इसके बाद गृह ग्राम रवेली के लिए रवाना किया गया। यहां पहुंचते ही शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। नेताओं, अफसरों, जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।
ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम रवेली के रहने वाला जवान राजेश कुमार ध्रुव एन्टी नक्सल ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। वे सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन 209 में पदस्थ थे। राजेश अगस्त में घर आया था और काफी दिनों तक रुके हुए थे, घर में दो भाई और एक बहन है।
राजेश ध्रुव घर का छोटा बेटा था, जो कुछ साल पहले ही सीआरपीएफ ज्वाइन किया था, जवान झारखंड में पदस्थ था। वे गुरुवार को आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हो गए।
उनका पार्थिव शरीर आज गरियाबंद पहुँचे ही श्रद्धांजलि देने सभी वर्ग, समुदाय राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी, आम नागरिकों, व्यापारी वर्ग, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन सभी के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। शहीद जवान के गृह ग्राम के लिए रवाना हुए।