राजनांदगांव

पत्नी ने छुपाई थी शादीशुदा होने की बात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। शहर के मठपारा में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 28 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव घर में पुलिस ने बरामद किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या करने की पुष्टि के बाद कोतवाली पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के मुताबिक मठपारा में किराए के मकान में रहने वाली 31 वर्षीय रोशनी मेश्राम मृत स्थिति में मिली। परिस्थितिजन्य हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा। इसके बाद हत्या होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी के तौर पर पति अश्वनी मेश्राम को हिरासत में रखा था। पूछताछ के बाद आरोपी पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। दोनों गोंदिया जिले के रहने वाले हैं।
बताया गया है कि पत्नी पूर्व में शादीशुदा होने के साथ-साथ दो बच्चों की मां थी। इस बात को मृतिका ने आरोपी पति से छुपाकर रखी थी। किसी तरह इस बात की जानकारी पति तक पहुंच गई, तब से दोनों के बीच घरेलू विवाद बढ़ता गया और आखिरकार इसी वजह से गुस्से में आकर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना को सामान्य रूप देने के लिए आरोपी पति ने कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया।