राजनांदगांव

नवगठित केसीजी जिले में पहली बार निकली 15 झांकियां
01-Oct-2023 3:45 PM
नवगठित केसीजी जिले में पहली बार निकली 15 झांकियां

एसपी समेत 100 जवानों ने सम्हाला मोर्चा

राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। नवीन जिला गठन के बाद खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पहली बार  गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य पर 15 झांकियां निकाली गई। झांकी देखने के लिए आसपास गांव के ग्रामीण लगभग 20 हजार की संख्या में देखने पहुंचे। झांकी कार्यक्रम में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केसीजी एसपी अंकिता शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय दो अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले एवं प्रशांत खांडे व थाना प्रभारियों के साथ लगभग 100 जवानों को लेकर तैनात थे। 

 29 सितंबर को गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य पर केसीजी जिले में प्रथम वर्ष झांकी का कार्यक्रम किया गया था। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले व आरआई के. देवा राजू एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश राजेश देवदास के नेतृत्व में झांकी के दौरान जरूरी सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त करने का निर्देश दिया गया था। थाना खैरागढ़ के थाना स्टाफ  को लेकर पुरे शहर का निरीक्षण किया।   पुलिस टीम ने झांकी निकालने के एक दिन पहले सभी समितियों को शांतिपूर्ण झांकी निकालने एवं किसी प्रकार का नशा का सेवन नहीं करने हिदायत दी गई थी। वहीं किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने मोबाईल नंबर भी उपलब्ध कराए गए थे। 

झांकी में राज्य के अन्य जिलों से डीजे-धुमाल भी बुलाया गया था। जिसमें समितियों के पदाधिकारी और अन्य लोग थिरकते नजर आए। झांकियों में बस स्टैंड फत्ते मैदान राजनांदगांव रोड की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। 

वहीं झांकियों को लेकर पुलिस ने रोडमैप भी जारी किया था। झांकियों में व्यवस्था सम्हालने के लिए पुलिस कप्तान समेत 100 जवान अलग-अलग इलाकों में मोर्चा सम्हाले हुए थे। इसके अलावा नगर के अलग-अलग इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था भी की गई थी।  गणेश झांकी शांतिपूर्ण समापन के बाद पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने पुलिस जवानों को बधाई दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news