राजनांदगांव

मुख्यमंत्री ने जारी की बेरोजगारी भत्ता की छठवीं किस्त
01-Oct-2023 3:49 PM
मुख्यमंत्री ने जारी की बेरोजगारी भत्ता की छठवीं किस्त

एमएमसी जिले के 1577 बेरोजगारों को मिला 39 लाख 42 हजार 500 भत्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर।
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से प्रदेश के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते की छठवीं किस्त जारी की। उन्होंने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के 1577 बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता की 6वीं किस्त जारी की है। जिले के बेरोजगारों को 39 लाख 42 हजार 500 रुपए अंतरित किया गया है। जिले में अब तक 1 करोड़  96 लाख 60 हजार रुपए अंतरित किया जा चुका है। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 1577 हितग्राहियों के खाते में सीधे राशि अंतरित होने से बेरोजगारों के चेहरे में मुस्कान देखने को मिला।

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश के 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओं को आज बेरोजगारी भत्ता राशि अंतरित किया। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों के खाते में  35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रुपए का अंतरण किया। योजना के तहत अब तक हितग्राहियों को 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपये का बेरोजगारी भत्ता मिल चुका है। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से चर्चा भी की। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम में मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news