धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 1 अक्टूबर। आगामी चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के वर्तमान अध्यक्ष मुकेश कोसरे के नेतृत्व व संगठन क्षमता को देखते हुए पुन: ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा का अध्यक्ष बनाया गया है।
विदित हो कि जबसे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा का गठन हुआ है, तब से अब तक ब्लॉक कांग्रेस संगठन की कमान मुकेश कोसरे के ही हाथों में है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा कार्य किया है।
युवाओं एवं वरिष्ठो, महिलाओं के बीच अच्छी पकड़ रखने वाले श्री कोसरे की नई नियुक्ति से कांग्रेस को भखारा क्षेत्र में उनके अनुभव का लाभ मिल सकता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जपं अध्यक्ष शारदा साहू, गोविंद साहू, भरत नहर, नीलम चंद्राकार, प्रमोद साहू, तपन चंद्राकार, विनोद साहू, राजू साहू, होमेंद्र साहू, वीरेंद्र साहु, संतोषी निषाद,प्रवीन कोसरे, सोमनाथ साहू, गोपालन साहू, गैंदलाल साहू, लोकेंद्र साहू, रामचंद साहू, रूपचंद साहू, जीवराज देवगण, महेन्द्र साहू, पुखराज, मनोज साहू, आदि कांग्रेसी नेताओं ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए पीसीसी का आभार जताया है।