राजनांदगांव

खैरागढ़ के चंदैनी की घटना
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। खैरागढ़ जिले में मोपेड से घर लौटते एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है। एक अक्टूबर की शाम को एक निजी काम निपटाकर बुजुर्ग जैसे ही घर के नजदीक पहुंचा, उसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। घायल हालत में खैरागढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती किए गए बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ के चंदैनी के रहने वाले फिरतूराम लोधी अपनी मोपेड से अतरिया गांव से लौट रहा था। शाम लगभग साढ़े 5 बजे जैसे ही वह घर के नजदीक पहुंचा, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे चपेटे में ले लिया। जोरदार ठोकर मारने से बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोंटे पहुंची। लहुलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र की शिकायत पर कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। खैरागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।