धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी का विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें प्रत्याशी के नाम पर चर्चा सहित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
रविवार को कुरुद कार्यालय में आयोजित बैठक में कुरुद विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सक्रियता एवं केजरीवाल के गारंटी कार्ड को घर घर पहुंचाने चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई। इस बार कुरुद विधानसभा से आम आदमी पार्टी की और से 4 नाम विधायक प्रत्याशी के रूप में चयनित कर प्रदेश कार्यालय को भेजा गया, अभी उनके नामों को गुप्त रखा गया है।
बैठक में तेजेंद्र तोड़ेकार, पुरुषोत्तम चंद्राकर, चेतन साकरें, खेमलाल साहू, विनोद सचदेवा, भीमराव साहू रोहित बंजारे, भगत गायकवाड, दीपक देवांगन, अजय, भानुप्रताप रात्रे, यादव राम, लेमन साहू, भूषण, प्रीतम, मूलचंद साहू, पूरन निषाद, भूपेश साहू, रूपेंद्र कुर्रे भीम साहू, राकेश, चंद्रशेखर मानिकपुरी डोमन तारक आदि शामिल थे।