राजनांदगांव

स्टेशन परिसर में मना स्वच्छता पखवाड़ा
02-Oct-2023 4:30 PM
स्टेशन परिसर में मना स्वच्छता पखवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत रविवार को राजनांदगांव स्टेशन परिसर में सुबह 10 से 11 बजे सामूहिक श्रमदान कर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय सेना से रिटायर्ड रेलवे सलाहकार समिति के गुरुमीत सिंह भाटिया व सामाजिक कार्यकर्ता सतीश भट्टड़ के मुख्य आतिथ्य में नागपुर से आए पीटी नायक वरिष्ठ मंडल कार्मिक ने किया। आयोजन में तीनो फ्लेटफार्म, रेलवे पटरियों के साथ ही परिसर की साफ -सफाई  की गई। जिसमें सब ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

इस दौरान रेलवे सलाहकार समिति, एनसीसी कैडेट्स, गायत्री परिवार, निर्धन सहायता संस्थान, स्टेट स्कूल, कलश लोक कला मंच, अंजनी भजन मंडली, रेलवे प्रशासन के सदस्यों द्वारा स्वच्छता जागरूकता के लिए एक रैली भी निकाली गई। जिसमें स्वच्छता  से संबंधित नारो के साथ रैली ने भ्रमण कर लोगों से स्टेशन पर साफ -सफाई  अभियान में सहयोग हेतु अपील की गई। कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर आरके बर्मन, रेलवे सलाहकार समिति के डॉ. मिथलेश शर्मा, अनिमेष रॉय, गेंदलाल निषाद, महेश साहू, अंकिता श्रीवास्तव, प्रशांत अडलकर, निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news