राजनांदगांव
कांग्रेस का नया फरेब है श्रमिक पेंशन सहायता योजना - मिश्रा
02-Oct-2023 4:44 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना खोखले वादे और दावे करने वाली कांग्रेस और भूपेश सरकार का एक और फरेब है। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्रा ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को बुलाकर इस योजना को प्रदेश में लागू करने की घोषणा कर भूपेश बघेल ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छलावा किया है। श्रम विभाग में कानूनों का खुले तौर पर उल्लंघन करने और श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के लाभ से वंचित रखने वाली कांग्रेस सरकार आंकड़ों का खेल करने की बजाय यह बताए कि इस योजना से प्रदेश के कितने लोगों को और कब लाभ मिलेगा?