धमतरी

कातलबोड़ सोसायटी में खाद गोदाम का तारिणी ने किया लोकार्पण
02-Oct-2023 8:36 PM
कातलबोड़ सोसायटी में खाद गोदाम का तारिणी ने किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 2 अक्टूबर। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कातलबोड़ में नवनिर्मित खाद गोदाम सह कार्यालय का लोकार्पण जिपं सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने किया। मंच पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, सरपंच  सुनीता-मोती साहू,चर्रा सोसायटी अध्यक्ष भानुप्रताप बैस आदि बतौर अतिथि मौजूद थे।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत कातलबोड़ में आयोजित लोकार्पण समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्राकर ने कहा किसानों की हितैषी भूपेश सरकार सदैव कृषकों के उन्नति के लिए हमेशा नए नए कार्य करती रही हैं। इसी कड़ी में यहां खाद गोदाम एवं कार्यालय भवन का निर्माण कराया गया। अब कृषकों को सोसायटी में धान बेचने एवं रासायनिक खाद की खरीदी करने कहीं और जाने की जरूरत नहीं, गांव में ही सारी सुविधा मिलेगी। जिससे किसानों का समय और परिवहन खर्च की बचत होगी।  कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष नीलम चंद्राकर ने किसानों को  नव निर्मित खाद गोदाम सह कार्यालय के लिए बधाई देते हुए कहा कि किसान ही किसानों की परेशानी और जरूरतों को समझ सकता हैं, छत्तीसगढ़ के सच्चे सपूत किसानों के सीएम भूपेश बघेल सरकार की नितियों से किसान सुखी और समृद्ध हो रहा है।

इस अवसर पर कामराय साहू, नरसिंग दाऊ, भागीराम साहू, देवराय साहू, करण दाऊ, बलीराम ध्रव, हेमलाल साहू, बच्चन ओझा, लखनु साहू, परदेसी राम, केवल साहू, कोमल ओझा, मिलन साहू, प्रदीप, कुंजीलाल दीवान, घांसीराम, घासिया साहु, हरप्रसाद, भागवत, बेनीराम साहु सेवक ओझा, राधा दीवान, केवरा बाई, शांति यादव, तामेश्वरी साहु, रूखमणी ध्रुव, राधिका साहू आदि ग्रामवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news