राजनांदगांव

शमशान में गौठान : चारागाह की जमीन में दबंगों का अतिक्रमण
03-Oct-2023 12:14 PM
शमशान में गौठान : चारागाह की जमीन में दबंगों का अतिक्रमण

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर।
जिले के सोमनी पंचायत की चारागाह जमीन में दबंगों द्वारा अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। वहीं पंचायत के गौठान को शमशान में संचालित किया जा रहा है। यहां मवेशियों के लिए चारा-पानी की भी व्यवस्था की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमनी की चारागाह जमीन में अतिक्रमण कर सागौन पेड रोप दिए और उस पर झाडियां डाल दी है। ऐसे में वहां गौठान ही नहीं बन पाया। ऐसे में फोरलेन और सड़कों व रास्तों में घूम रहे मवेशियों को ग्राम पंचायत ने मुक्तिधाम में शिफ्ट कर दिया। करीब 5 दर्जन मवेशी अब शमशान में रखी गई है। पंचायत ने अतिक्रमण हटाने व कार्रवाई करने के बजाय शमशान में ही चारा-पानी की व्यवस्था कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमनी पंचायत में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है। जिससे गौठान के लिए शमशान की जगह बची है। वहीं पंचायत इसे वैकल्पिक व्यवस्था बता रही है। इधर पंचायत और प्रशासनिक अमला इस मामले में कार्रवाई नहीं कर पा रहे। इसी का खामियाजा शाासकीय योजनाओं में भी दिख रहा है।

बताया जा रहा है कि सोमनी पंचायत में अतिक्रमण की वजह से गौठान का निर्माण नहीं हो पा रहा है। कागजों में इसका फेंसिंग का प्लान पूरा हो चुका है। जबकि मौके पर सिर्फ पोल लगाए गए हैं। इसमें कांटेदार तार तक नहीं लगाए जा सके हैं। गौठान के लिए दो वर्मी टांके प्लास्टिक के बनाए गए हैं। जिनका उपयोग कई दिनों से नहीं किया गया है, जो फूटने की कगार पर है। वहीं ऊपर कवेलू वाला शेड भी बल्ली के सहारे बनाया गया है। पास में वर्मी टांके के लिए बेस तो बना दिया गया है, लेकिन काम बंद पड़ा है।

इधर रविवार की शाम गांव के एक प्रतिष्ठित परिवार में एक सदस्य के निधन के बाद दाह संस्कार के लिए ग्रामीण व परिजन जब शमशान पहुंचे तो मवेशियों की संख्या को देखकर सब चकित हो गए। ग्रामीणों ने इस विषय पर कार्रवाई की मांग की है। इधर एक भाजपा नेता ने मामले को विधायक के संज्ञान में लाया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत की बात कही। उनके द्वारा इस मामले को शासन को अवगत कर ऐसे हालात पर कार्रवाई की मांग रखेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news