जान्जगीर-चाम्पा

पोते ने थामा दादा का हाथ, जिम्मेदारी के साथ किया पूरे परिवार ने मतदान
18-Nov-2023 3:10 PM
पोते ने थामा दादा का हाथ, जिम्मेदारी के साथ किया  पूरे परिवार ने मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 18 नवंबर। मतदान के दौरान जिले में एक साथ तीन पीढिय़ां मतदान करते हुए दिखाई दी। दादा का हाथ थामे पोता मतदान केन्द्र की ओर जाते हुए तो कहीं पर बेटा अपने मां का हाथ थामे जाते हुए दिखाई दिए। इसी तरह नजारे अन्य मतदान केन्द्रों में भी दिखाई दिए।

जांजगीर-चांपा विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 102 बुनियादी प्रशिक्षण संस्था में आनंद राम यादव उम्र 79 व आर के यादव वर्ष 79 के परिवार ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। उनके साथ पुत्र दीपक यादव व उनकी पत्नी दीप्ति यादव तथा उनके पौत्र दिव्यांश यादव उम्र 19 वर्ष ने मतदान किया। इसी प्रकार नैला के मतदान केन्द्र क्रमांक 78 में 94 वर्षीय लखन लाल दुबे अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। उनके पुत्र श्यामसुन्दर उम्र 54 वर्ष तथा उनके पौत्र ध्रुव कुमार दुबे 19 वर्ष ने उनके साथ मतदान किया। दिव्यांश यादव एवं धु्रव कुमार दुबे ने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया।

 उन्होंने बताया कि अपने पूरे परिवार के साथ हमने मतदान किया। पहली बार जब केन्द्र में पहुंचे तो त्यौहार की तरह लगा। लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागिता निभाने का अवसर प्राप्त हुआ जो बेहद ही सुखद लगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news