जान्जगीर-चाम्पा

सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव 24, 25 और 26 दिसंबर को
22-Nov-2023 3:48 PM
सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव 24, 25 और 26 दिसंबर को

खोखरा में आयोजन समिति की तैयारी बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 22 नवंबर।
पांच दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक सूर्यांश विद्यापीठ सूर्यांश प्रांगण-सिवनी नैला में किया जाएगा। सूर्यांश धाम खोखरा में महामहोत्सव के आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक संजय गढ़वाल अध्यक्ष सूर्यवंशी समाज जांजगीर सक्ती कोरबा परिक्षेत्र के मुख्य आतिथ्य एवं रमेश पैगवार सदस्य छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, सूर्यवंशी समाज के उपाध्यक्ष संत राम बौद्ध एवं मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र धनराज, सूर्यवंशी समाज खोखरा के अध्यक्ष अशोक सूर्यवंशी एवं उपाध्यक्ष शिव प्रधान ने सहभागिता किया।

बैठक में महामहोत्सव के आयोजन के विविध पहलुओं पर चर्चा हुआ। समस्त सदस्यों ने महा महोत्सव के आयोजन के प्रस्ताव पर सहमति प्रकट करते हुए प्रारंभिक तैयारियां पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे जिनमें हरदेव टंडन, रेवा राम सूर्यवंशी, सुखराम गरेवाल, दुखूराम गोयल, विश्वनाथ गढ़वाल (पूर्व सरपंच) राजेश ढोसले, विश्राम खरे, राम शंकर टाइगर, जयप्रकाश खरे, दिलीप टाइगर, रामकुमार सूर्यवंशी, भागवत सूर्या, रोहित सोनी, लक्ष्मी प्रसाद कलियारे, कौशल कलियारे एवं कमलेश कुमार प्रमुख हैं।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सूर्यांश महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिवस 23 दिसंबर को मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। द्वितीय दिवस 24 दिसंबर को महा महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ के पश्चात कैरियर मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 24 दिसंबर को शाम आठ बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। 

तृतीय दिवस 25 दिसंबर को जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, प्रतिभा सम्मान एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें महामहोत्सव स्थल पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणियों में किया गया है जिसमें कनिष्ठ श्रेणी में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी एवं स्नातक स्तर के प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

महामहोत्सव के चतुर्थ दिवस 26 दिसंबर को समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विशाल शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। इस वर्ष शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा, सूर्यांश धाम खोखरा से निकल कर महा महोत्सव स्थल सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश धाम- सिवनीं तक पहुंचेगी जिसमें समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले पंच परमेश्वरों की झांकी सात सफेद घोड़ों पर आरूढ़ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर महामहोत्सव स्थल सिवनी पहुंचेगे। महामहोत्सव स्थल पर समाज के युवक-युवतियों का आदर्श सामूहिक विवाह किया जाएगा। अंतिम दिवस 27 दिसंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन के तहत समस्त कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। 

महामहोत्सव का प्रचार प्रसार गांव-गांव में किया जा रहा है। महामहोत्सव स्थल पर विभिन्न स्टालों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के नवाचारी गतिविधियों एवं शासन की अनेक योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले स्टाल लगाया जाता है। महामहोत्सव स्थल का सौंदर्यीकरण के लिए उड़ीसा एवं स्थानीय कलाकारों सहित कई राज्यों के कलाकारों का आगमन हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news