रायपुर
अनुयाज यात्रा गुरूवार को मेड़ेसरा-अहिवारा क्षेत्र में
06-Dec-2023 10:48 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 दिसंबर। धमधा में 19-22 दिसंबर तक आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रचार के लिए कल 7 दिसंबर गुरूवार को अनुयाज यात्रा मेडे़सरा-अहिवारा क्षेत्र में जाएगी।
गायत्री परिवार के परिजन ऊषा केसरा और जालबांधा के ईश्वर साहू इस टीम का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ 20 भाई-बहनों की टोली रहेगी, जो घर घर जाकर यज्ञ का निमंत्रण देंगे।
अनुयाज यात्रा दोपहर 12 बजे कोड़िया से आरंभ होगी, जो मेडे़सरा, पथरिया, सहगांव, नंदिनीखुंदनी, देऊरझाल, नंदिनीटाऊनशिप, अहिवारा, अछोटी, कंडरका, कुम्हारी तक जाएंगी।
धमधा से परिजन भी इस टीम में शामिल हो सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे