दन्तेवाड़ा
मेटापाल में 15 क्विंटल धान जब्त
19-Jan-2024 9:56 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 जनवरी। ग्राम मेटापाल में अनुविभागीय अधिकारी जयंत नाहटा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। यहां ग्राम मेटापाल में सुखदेव सिन्हा मेटापाल के द्वारा अवैध धान खरीदी किया जा रहा था। उक्त खरीददार के पास दस्तावेज न होने पाया गया, साथ ही खरीददार के पास जो दस्तावेज है उसमें धान खरीदी की मात्रा का उल्लेख नहीं है और
उक्त खरीददार द्वारा 39 बोरी में 15.60 क्विंटल धान खरीदा गया था। इस क्रम में उक्त धान को जब्ती कर धान उपार्जन केन्द्र मेटापाल में खाली करने के साथ ही मंडी गीदम को अग्रिम कार्यवाही हेतु समप्रेषित किया गया।