दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 10 फरवरी। दंतेवाड़ा में भूमकाल दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस द्वारा शनिवार को अभूतपूर्व आयोजन किया गया। अमर शहीद वीर गुंडाधूर धर शहीद स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया गया।
कारली स्थित पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भूमकाल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक गौरव राय सहित अफसर और और कर्मियों ने सलामी दी।
इसी क्रम में समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन द्वारा भूमिकाल के शहीदों के नाम का वाचन किया गया। इनमें 344 शहीदों के नाम शामिल थे। बस्तर इलाके में भूमिका के शहीदों का योगदान अमर रहेगा। भूमकाल के शहीदों के गाथा इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेगी। नक्सलियों द्वारा नागरिकों पर अत्याचार की जानकारी दी गई। जिससे उनके मानवाधिकारों का हनन होता है।