जान्जगीर-चाम्पा

कांग्रेस का बैंक खाता सील करने के विरोध में निकाली मशाल रैली
31-Mar-2024 2:35 PM
कांग्रेस का बैंक खाता सील करने के विरोध में निकाली मशाल रैली

जांजगीर-चाम्पा,  31 मार्च। आयकर विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के बैंक खातों को सील किये जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कंागे्रसियों ने मशाल रैली निकाली। सैकड़ों की तादाद में उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्र की मोदी नेतृत्व वाली सरकार के तानाशाहपूर्ण रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये बैंक खातों को सील किये जाने को लोकतंत्र की हत्या बताया। 

कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि जब से माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा गुप्त चुनावी चंदा को असंवैधानिक घोषित किये जाने से तिलमिलाई केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा देश की सबसे प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर लोकसभा चुनाव में भाग लेने से रोकने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेसजनों ने चुनाव आयोग और सुप्रिम कोर्ट जैसे चुनाव को देखते हुये पार्टी के बैंक खातों के संचालन में लगे पाबंद हटाने के लिये दखल देने का अनुरोध किया है।
 कार्यक्रम के प्रभारी व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस को वित्तीय रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास करने का आरोप लगाते हुये कहा कि चुनाव में समान अवसर ;लेबल प्लेईंग फील्डद्ध नहीं रह गया है। कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर देश के लोकतंत्र को फ्रीज कर दिया गया है और मुख्य विपक्षी दल के चुनाव लडऩे के रास्ते में डाली जा रही बाधाओं से साफ है कि भारत के दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने का दावा झूठ है। 
इंका नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत के 20 प्रतिशत लोग कांग्रेस को वोट देते हैं पर किसी भी चीज के लिये रूपये खर्च करने में सक्षम नहीं है चुनाव में हमें कमजोर करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर यह साजिश रची गई है और कांग्रेस के बैंक खातें फ्रीज करने का मतलब लोकतंत्र को फ्रीज करना है। इंका नेता गुलजार सिंह, देवेश सिंह, रमेश पैगवार, उपाध्यक्ष रफीक सिद्धिकी ने कहा कि चुनावी बांड ने एक तरफ भाजपा को भारी फायदा पहुंचाया है और दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल की वित्तीय क्षमता पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से सुनियोजित हमला किया जा रहा है जो अभूतपूर्व है। इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी कांग्रेस अपने चुनाव अभियान को प्रभावी रखने का अपना भरपूर प्रयास कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news