दन्तेवाड़ा

विभागों कार्यों की समीक्षा
30-Apr-2024 10:07 PM
विभागों कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 30 अप्रैल। जिला प्रशासन की समय सीमा की बैठक जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा समस्त विभागों से संबंधित लोक सेवा गारंटी, जनदर्शन, जन शिकायत एवं जनसमस्याओं के प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई।

 उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख जनदर्शन, लोक सेवा गारंटी के तहत लंबित प्रकरणों के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और अगले समय सीमा बैठक के पूर्व ही निराकृत करके प्रस्तुत करें। इसके साथ ही बैठक में विभागवार आवेदनों और प्रकरणों के निराकरण संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया और लंबित प्रकरणों पर की जा रही अद्यतन कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इनमें आयुषी इन्टरप्राइजेस के बिल भुगतान, न्यू जीएडी कॉलोनी आंवराभाटा के वाहन की बकाया राशि भुगतान, अर्चना मंडल बचेली के द्वारा प्रधानमंत्री महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिलने, बचेली के फिरोज नवाब द्वारा स्थानीय बाजार में मादक द्रव्य के विक्रय स्थान को अन्यत्र स्थानांतरित करने, दंतेवाड़ा से राजेश मरकाम राजीव नगर वार्ड लंबित मजदूरी भुगतान, जावंगा से रामधर, गमावाड़ा से रामलाल भास्कर के द्वारा नल जल योजना से पेयजल प्रदान करने, बड़े सुरोखी से फुलो बाई ने नलकूप खनन में मोटर ना लगाने, जैसे विभिन्न प्रकार के शिकायती आवेदनों पर भी कलेक्टर द्वारा विभागों से जानकारी चाही गयी।

‘‘पहचान दंतेवाड़ा‘‘ से बच्चों को मूलभूत सुविधा

 इस दौरान जानकारी दी गयी कि ‘‘पहचान दंतेवाड़ा‘‘ एप्लीकेशन के माध्यम से जिले के नन्हें बच्चों को जन्म के 4 माह के भीतर जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र अभिभावकों को उपलब्ध कराये जायेंगे।

ज्ञात हो कि जिले में अब तक 421 जन्म प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं। जिसके आधार पर बाकी प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे।

एनीमिया मुक्ति हेतु कार्य योजना

इसके अलावा समय सीमा बैठक में जिले में एनीमिया मुक्त पंचायत के संबंध में पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि ब्लॉक दंतेवाड़ा अंतर्गत चंदेनार, भोगाम, कमालूर, गीदम मे बड़े कारली, मुचनार, कासौली, कुआकोंडा में रेंगानार, हितावर, कटेकल्याण में गाटम और मथाड़ी को चयनित किया गया है। इस कार्य योजना के तहत बेसलाइन सर्वेक्षण, चयनित पंचायतों में रसद उपलब्धता फील्ड टीम के साथ हीमोग्लोबीनोमीटर स्ट्रिप्स और आईएफए की उपलब्धता सुनिश्चित करना, जिला हॉस्पिटल, सीएचसी और पीएचसी पर आयरन सुक्रोज की उपलब्धता, ब्लड स्टोरेज यूनिट-जिला हॉस्पिटल में रक्त की उपलब्धता, सर्वेक्षण आरंभ सामुदायिक सर्वेक्षण परीक्षण दल (आरएचओ,सीएचओ,एमटी़ मितानिन) मोबिलाइजेशन टीम और ऑनलाइन रियल टाइम एंट्री, सपोर्ट ऐप के माध्यम से (वार्ड पंच,ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एसएचजी), ब्लॉक निगरानी टीम, फील्ड मॉनिटरिंग टीम, मध्यम और गंभीर एनीमिया का चिकित्सा उपचार निकटतम चिकित्सा अधिकारी को रेफरल, फॉलो उप (3 महीने तक हर सप्ताह), हायर सेंटर रेफर के लिए एम्बुलेंस की उपलब्धता, जिला अस्पताल में गंभीर एनीमिया के लिए समर्पित, बिस्तर की उपलब्धता और उपचार, अनुपूरक कार्यक्रम आयरन फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों का उपयोग सुनिश्चित करना, आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूलों में अस्पतालों में, सामुदायिक जागरूकता अभियान, स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम, आयरन युक्त खाद्य वृक्षारोपण अभियान और किचन गार्डन, मध्यम और गंभीर एनीमिया का 3 महीने तक फॉलोअप और परीक्षण किये जायेंगे। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news