गरियाबंद
कशिश साहू का निधन
02-Jun-2024 3:33 PM
मैनपुर, 2 जून। मैनपुर हरदीभाठा निवासी कुमारी कशिश साहू 19 वर्ष का गुरुवार को निधन हो गया। वे महेंद्र साहू की बेटी एवं भाजपा महामंत्री दिलीप साहू की भतीजी थीं। अंतिम संस्कार गांव में किया गया, जिसमें परिजनों सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पंच नहावन एवं संपूर्ण कार्यक्रम सोमवार को रखा गया है।