महासमुन्द

चाकूबाजी में घायल युुवक ने दम तोड़ा
13-Jun-2024 4:48 PM
चाकूबाजी में घायल युुवक ने दम तोड़ा

आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग, थाना घेराव की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13जून। मई महीने की दो तारीख को महासमुंद शहर के सुभाष नगर में राह चलते चाकूबाजी में घायल रोहित सिका ने कल मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। कल शाम को रायपुर अस्ुपताल से उसके शव महासमुंद चीरघर लाया गया। जहां देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और देर रात तक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस वारदात के चश्दीद मुहल्लेवालों ने ‘छत्तीसगढ़’ अखबार कार्यालय पहुंचकर बताया कि दो मई की शाम हमाली काम से लौटा 22 साल का रोहित पिता घनश्याम सिका अपने घर के पास ही रहनेवाली सरस्वती महानंद के घर की ओर निकला था। उस दिन सरस्वती के बच्चे का जन्मदिन था और गली में काफी चहल पहल थी।

 तभी रास्ते में अचानक धनीराम उर्फ  बंटी उसके सामने आया और शराब के लिए दो सौ रुपए मांगा। मना करने पर उसने जोर से रोहित को धक्का दे दिया। इससे रोहित लडखडाते हुए खुद को संभाल पाता, इससे पहले ही बंटी ने जंग लगी धारदार चाकू से रोहित के बाएं जांघ में वार दिया। इसे मुहल्ले के कई लोगों ने देखा और डायल 112 को सूचना दी।

डायल 112 वाहन पांच मिनट बाद ही घटना स्थल पहुंची। चूंकि रोहित के जांघ से खून तेजी से निकल रहा था। इसलिए चश्मदीद बबलू और रविंद्र महानंद ने साथियों की मदद से घायल रोहित को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में मामले को गंभीर जान डाक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया।

इधर वारदात की खबर पाकर घटनास्थल सुभाष नगर पहुंची 112 की टीम आरोपी धनीराम उर्फ  बंटी को कोतवाली लेकर पहुंची।  मुहल्ले वाले भी रोहित के पक्ष में मामला दर्ज कराने पहुंचे।

इस मामले में मारपीट वाद विवाद का काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया और आरोपी तत्काल मुचलके पर छूट गया। 

महासमुंद से रिफर होने के बाद रायपुर अस्पताल में भी रोहित की हालत नहीं सुधरी। जांघ में घुसे चाकू की वजह से उसका काफी खून पहले ही बह चुका था और घाव भी बढऩे लगा था। कुछ दिनों पहले डॉक्टरों ने गैंगरीन के कारण रोहित के पैर को कमर तक अलग किया फिर भी रोहित की हालत नहीं सुधरी और कल सुबह उसने दम तोड़ दिया।

मुहल्ले वाले बताते हैं कि रोहित के पिता घनश्याम को कोई बच्चा नहीं था। किसी ने दुधमुंहे रोहित को उन्हें सौंप दिया था। बहुत लाड़ प्यार से रोहित को पाल पोसकर बड़ा किया। अब रोहित एफसीआई में हमाली का काम करने लगा था। मां बाप रोहित को बुढ़ापे का एकमात्र सहारा मान रहे थे कि रोहित चल बसा।

गौरतलब है कि सुभाष नगर महासमुंद का सबसे पुराना स्लम एरिया है। इस मुहल्ले के कई घरों में दिनदहाड़े शराब बिकती है। यहां ज्यादातर लोग ओडि़शा से आकर बसे हुए हैं। इस मुहल्ले में लगातार चाकूबाजी की घटना होती है। चौक चौराहों पर खुलेआम नशे की गोलियां बिकती है। मुहल्ले के पढ़े लिखे लोग पुलिस गश्त की मांग करते हैं। पुलिस कभी-कभी इस इलाके में गश्त पर भी पहुंचती है। लेकिन मुहल्लेवाले इसे पर्याप्त नहीं मानते हुए रोजाना गश्त की मांग करते हैं।

रोहित की मौत के बाद मुहल्ले वालों ने पुलिस से मांग की है कि चौबीस घंटे के भीतर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कोतवाली के सामने उग्र आंदोलन होगा।

इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी कोतवाली प्रभारी मोनिका श्याम ने कहा है कि आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस रायपुर गई थी। पुलिस के पहुंचने से पहले वह वहां से फरार हो गया है। हमारी टीम की रूट पर उन्हें ढूंढ रही है। जो दिन के भीतर आरोपी को हिरासत में लेने की पूरी तैयारी है। मुहल्लेवालों से सहयोग की अपेक्षा है पुलिस का साथ दें। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news