कोण्डागांव

काम में लापरवाही, आईसीडीएस के डीपीओ और आरईएस के ईई को नोटिस
14-Jun-2024 10:38 PM
काम में लापरवाही, आईसीडीएस के डीपीओ और आरईएस के ईई को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 14 जून। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने शुक्रवार को जिला खनिज निधि न्यास तथा विशेष केन्द्रीय सहायता के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि उन कार्यों को प्राथमिकता दें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो। अंदरुनी क्षेत्रों में स्कूल, आंगनबाड़ी और अस्पतालों को बस्ती से जोडऩे वाली सडक़ों और पुलियों का निर्माण शीघ्रता से करें। इसके साथ ही स्कूलों में बेहतर शिक्षा, अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो।

उन्होंने अंदरुनी क्षेत्रों में बैंक एटीएम की स्थापना के लिए सर्वेक्षण करने के निर्देश भी इस दौरान दिए। उन्होंने जिला खनिज निधि न्यास के तहत शासन की प्रमुख योजनाओं को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन पर जोर दिया। योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए शीघ्र कार्यों को पूर्ण करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र व संपूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। पूर्ण हो चुके कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा संपूर्णता प्रमाण पत्र की प्राप्ति पर तत्काल संपूर्ण राशि के भुगतान के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनश भोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news