राजनांदगांव

गैंदाटोला में अन्य जगह शराब दुकान खोलने की मांग
18-Jun-2024 4:12 PM
गैंदाटोला में अन्य जगह शराब  दुकान खोलने की मांग

आबकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जून। छुरिया क्षेत्र के गैंदाटोला में शराब दुकान खोलने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध करते सरकार से शराब दुकान को अन्य जगह खोलने की मांग की है। 

मंगलवार को गैंदाटोला के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने आबकारी अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते कहा कि सोमवार को मंदिर परिसर में ग्राम बैठक आयोजित कर गांव व क्षेत्र में मोबाइल वाट्सअप से जानकारी मिली कि ग्राम गैंदाटोला में छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग एवं आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा विदेशी शराब दुकान बागनदी को ग्राम गैंदाटोला में स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान किया गया है, जिसमें विभाग द्वारा गैंदाटोला के सरपंच व राजस्व विभाग से संपर्क कर शराब दुकान हेतु शासकीय भवन उपलब्ध होने के संबंध में निर्देशित किया गया था।

उक्त संबंध में सही जानकारी प्राप्त करने ग्राम पटेल एवं सरपंच से पूछताछ किया गया। उक्त दोनों द्वारा कोई सही जानकारी नहीं दिया गया। ग्राम में चर्चा है कि किसी निजी व्यक्ति के निजी जमीन पर विदेशी शराब दुकान खोलने का काम जारी है। जिसका ग्रामवासी विरोध करते हैं। 

 गांव की जमीन में बनाएंगे दुकान

ज्ञापन सौंपने वालों ने कहा कि ग्राम को दिया गया स्वयं की लगानी जमीन उपलब्ध है तथा ग्राम विकास समिति के फंड में कुछ राशि है। हम सब ग्रामवासी गांव की जमीन में ही दुकान बनाकर एक माह के अंदर आबकारी विभाग को सौंप देंगे। विभाग से जो भी शासकीय नियमानुसार किराया प्राप्त होगा, उसे ग्राम विकास जनहित कार्य में किया जा सकता है। किसी एक व्यक्ति को व्यक्तिगत लाभ न पहुंचाकर ग्राम विकास समिति को दिया जाए। जिससे ग्राम की संपूर्ण विकास जनहित कार्य के लिए ग्राम की भूमिपर विदेशी शराब दुकान संचालित करने की अनुमति प्रदान करें।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम विकस समिति अध्यक्ष, गैंदाटोला उपसरपंच, मां अमीन स्वयं सहायता समिति अध्यक्ष, गैंदाटोला ग्राम पटेल समेत पंच पार्वती साहू, लेखूदास, सरोजबाई, तुलेश्वर समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news