गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 जुलाई। लोकसभा संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदू समाज पर दिए गए विवादित बयान को लेकर आक्रोशित भाजयुमो ने राजिम के पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में नारेबाजी कर राहुल गांधी का पुतला दहन किया। साथ ही विवादित बयान के लिए माफी मांगने की मांग की।
बता दें कि सोमवार को संसद में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते है वे 24 घंटे हिंसा हिंसा, नफरत नफरत करते है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके तुरंत बाद उनके इस बयान पर तत्काल विरोध जताया था। उसके बाद राहुल गांधी ने इसे सुधारते हुए बीजेपी, आरएसएस के साथ जोडक़र इस बयान को सुधारने की कोशिश की।
राहुल गांधी के इस विवादित बयान से बाद से देश में भाजपा, विहिप, साधु संतों सहित कई हिंदू संगठन ने आपत्ति जताई थी। लेकिन अब तक कांग्रेस नेता ने अपने बयान को लेकर ना ही माफी मांगी न ही इसे वापस लिया। इसके चलते हिंदू संगठनों में जमकर आक्रोश है। राहुल गांधी के इस विवादित बयान को लेकर आक्रोशित युवा मोर्चा ने राजिम में पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।